Thursday, May 1 2025 | Time 02:20 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
सुरेंद्र प्रसाद,/न्यूज 11 भारत

बोकारो/डेस्क: वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.




कृतिका और यवना की झलकती प्रतिभा

सियालजोरी की 14 वर्षीय कृतिका कुमारी ने अंडर-14, 30 मीटर गर्ल्स टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी को गर्व से भर दिया. राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुकीं कृतिका का यह प्रदर्शन उनकी निरंतर मेहनत और लगन का प्रमाण है. वहीं, मूनीडीह की 10 वर्षीय यवना यादव ने अंडर-10, 15 मीटर ओलंपिक राउंड व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक जीतकर अपने कौशल का लोहा मनवाया. डीएवी सीबीएसई की कक्षा 4 की छात्रा यवना अब तीरंदाजी में एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखी जा रही हैं.



ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनी अकादमी

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की यह सफलता उसकी नींव में छुपी प्रतिबद्धता को दर्शाती है—जहां जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें प्रशिक्षण, पोषण और संसाधन प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाता है. विश्वस्तरीय प्रशिक्षकों और सुविधाओं से लैस यह अकादमी अब झारखंड में तीरंदाजी प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बन चुकी है.



सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा का उत्साहवर्धन

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वेदांता ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा, "हमें कृतिका और यवना पर गर्व है. उनका प्रदर्शन उनकी लगन, प्रतिभा और हमारे खेल विकास कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है. हम खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आशा करते हैं कि ये तीरंदाज आने वाले वर्षों में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी."

 





वर्ष 2020 में ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत स्थापित, यह अकादमी सियालजोरी स्थित ईएसएल संयंत्र परिसर में तीरंदाजी की समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से कार्यरत है. यहां ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए 50 से अधिक युवा तीरंदाजों को अंडर-9, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-21 श्रेणियों में तीन साल का पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाता है.



वेदांता ईएसएल: स्टील उद्योग में उत्कृष्टता का नाम

बोकारो जिले के सियालजोरी में स्थित वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड, देश के अग्रणी स्टील उत्पादकों में से एक है. इसका 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला एकीकृत ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है और पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप जैसे विश्वस्तरीय उत्पाद प्रदान करता है.


अधिक खबरें
पेटरवार के पिछरी गांव में युवक की निर्मम हत्या, टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 4:22 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा (उम्र 25 वर्ष), पिता गुलचंद कुमार मिश्रा की टांगी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था, जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. रात लगभग 11 बजे ग्रामीणों को उसका शव बीलहोर टांड जंगल में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को रात्रि में ही सूचना दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा की तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.

आमलाबाद ओपी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयले को ऑटो एवं बाइक से भेजा जा रहा पश्चिमबंगाल के विभिन्न कोयला डिपो
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:31 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के सितानाला छठ व गिरिधारी घाट के अलावे शिवबाबुडीह घाट, अमलाबाद घाट,दामोदर के धोबी घाट समेत आधा

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पेटरवार में DMFT और धुरीना वेंचर्स द्वारा श्रद्धांजलि सभा सह आक्रोश मार्च निकाला गया
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 4:34 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) और धुरीना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पेटरवार में श्रद्धांजलि सभा और आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं,

भारी मात्रा में पेटरवार के गागी बाजार के समीप मठ टोला के एक मकान में अवैध शराब जप्त किया गया
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 4:28 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार मठ टोला में सूरज कुमार प्रसाद और सरयू प्रसाद के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर के बोतल को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की द्वारा

बोकारो थर्मल राजबाजार में वाजिद टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाख
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:19 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबबजार कॉलोनी में सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे वाजिद टेंट हाउस में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि लगभग एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक तार में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है.