ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी के चंडीपुर गांव में सांसद ढुल्लू महतो के अनुशंसा से बिजली के 200 केवि का ट्रांसफार्मर मिला, जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी एंव सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई संयुक्त रूप से फिता काटकर नारियल तोड़कर किया. उद्घाटन के साथ ही बिजली की रोशनी से गांव एक बार जगमग हो गया. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का बिजली ट्रांसफार्मर खराब था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना संसद ढुल्लू महतो को दिया. इसके बाद उन्होंने नया ट्रांसफार्मर के लिए पहल की.
नया ट्रांसफार्मर फीट होने के बाद उसका उद्घाटन किया गया. वही गांव के युवा किशन कुमार राय के विशेष योगदान रहा जो दो दिन के अंदर ग्रामीणों के साथ मिलकर नया 200 KV ट्रांसफार्मर को गांव तक लाया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ कुंभकार, फटिक दास, सीमांत उराव, दिलीप महतो, संजय महाथा, हिमांशु मोदी, लक्ष्मण मोदी, सुकुमार मोदी, भरत राय, दिनेश मोदी, कालाचंद महतो, सुदांशु मोदी असित वरन महथा, सत्यनारायण महथा नन्दलाल मोदी आदि उपस्थित थे.