विश्वकर्मा भारती/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो प्रखण्ड कार्यालय मे बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है और आम लोगों के द्वारा प्राप्त समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार और बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे और जिस दौरान कुल तीन आवेदकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुए तीनों प्राप्त आवेदकों की शिकायतों पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेरमो द्वारा उन शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी से त्वरित कार्रवाई करवाया गया. इस मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, किशन हॉसदा, सुभाष महतो, उत्तम दास, परमेश्वर महतो, उपेल कुमारी, सावित्री कुमारी, सुनीता कुमारी, श्रीपति महतो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.