राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल के डीवीसी बीटीपीएस में संचालित छाई ट्रांसपोर्टिंग को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकाल के लिए हाइवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो एवं विस्थापितों ने मंगलवार को बन्द करके आंदोलन की शुरुआत की गई. यहां आंदोलन उपस्थित हाइवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष गुलाबचंद महतो ने बताया कि डीवीसी बीटीपीएस एवं सीटीपीएस में संचालित छाई ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा छाई ढुलाई के लिए कम रेट पर बाहर से हाइवा लाकर ओवरलोड चलाया जा रहा है जिससे पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है एवं ट्रांसपोर्ट कंपनीयों का निविदा 29 जून को समाप्त हो जाने के बावजूद डीवीसी नया टेंडर नहीं करवाकर पूर्व की कम्पनी को एक्सटेंशन कर दिया गया है.
इसलिए डीवीसी जबतक छाई ढुलाई के लिए नया टेंडर करके छाई ढुलाई भाड़ा में वृद्धि करके प्रति टन प्रति किलोमीटर दस रुपए करते हुए ओवरलोड पूर्ण रूप से बन्द करेंगे तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इस बाबत बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई. सिंह एवं विस्थापित हाइवा आनर जय प्रकाश साव, सुरेश साव के अलावे विभिन्न विस्थापित संगठन के लोगों में मुख्य रूप से नरेश प्रजापति, फलजीत महतो, भोला कुमार तुरी, कृष्णा साव, प्रफुल्ल ठाकुर, हेमंतलाल प्रजापति, लखी नारायण महतो, रामदेव, दौलत सिंह आदि मौजूद थे.