ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को अपेक्षित अधिकार नही दिए जाने से अक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रमुख निवारण सिंह चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई. इस निमित्त प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद मुखिया, समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य उत्तम दास ने कहा कि गावों के समग्र विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को उनका वाजिब अधिकार मिलना चाहिए. जो राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अबतक तय नही किए जाने से सामेकित विकास अवरूद्ध है.
कहा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर क्रियान्वयन करने से जरूरतमंदों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है. वहीं ग्रामीण विकास के लिए आवंटित मद की योजनाएं भी अब अधिकारियों के मनमानी का शिकार हो रही है. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों के मांगों पर जल्द अमल नही हुआ तो आंदोलन शुरू करेंगे. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार दास, मुखिया अजय रजवार, संतोष रवानी, राजेश ठाकुर, शीतल सिंह, पंसस प्रदीप मुखर्जी, नितेश शेखर, भारत चंद्र महथा, शैलेंद्र शेखर, भीम रजक, सीमांत उराव, हासिम अंसारी,हिकमत, दुर्गा, सदाई बाउरी, मंटू लाल महतो, अनवर अंसारी, रामेश्वर टुडू समेत पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.