Thursday, Jul 17 2025 | Time 00:05 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


आक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई

आक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत

चंदनकियारी/डेस्क: राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को अपेक्षित अधिकार नही दिए जाने से अक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रमुख निवारण सिंह चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई. इस निमित्त प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद मुखिया, समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य उत्तम दास ने कहा कि गावों के समग्र विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को उनका वाजिब अधिकार मिलना चाहिए. जो राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अबतक तय नही किए जाने से सामेकित विकास अवरूद्ध है.
 
कहा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर क्रियान्वयन करने से जरूरतमंदों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है. वहीं ग्रामीण विकास के लिए आवंटित मद की योजनाएं भी अब अधिकारियों के मनमानी का शिकार हो रही है. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों के मांगों पर जल्द अमल नही हुआ तो आंदोलन शुरू करेंगे. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य उत्तम कुमार दास, मुखिया अजय रजवार, संतोष रवानी, राजेश ठाकुर, शीतल सिंह, पंसस प्रदीप मुखर्जी, नितेश शेखर, भारत चंद्र  महथा, शैलेंद्र शेखर, भीम रजक, सीमांत उराव, हासिम अंसारी,हिकमत, दुर्गा, सदाई बाउरी, मंटू लाल महतो, अनवर अंसारी, रामेश्वर टुडू समेत पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
 
 
 
अधिक खबरें
बोकारो: लुगु पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 209 कोबरा बटालियन के जवान प्रनेश्वर कोच शहीद
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 5:13 PM

झारखंड के बोकारो जिले के लुगु पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 209 कोबरा बटालियन के जवान प्रनेश्वर कोच शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची के राज अस्पताल लाया गया, और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने मिलन समारोह का आयोजन, स्वांग गोविंदपुर फेज 2 परियोजना शाखा समिति की हुई पुर्नगठन
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:26 AM

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्र द्वारा स्वांग स्थित पंचायत भवन में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. यहां मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के महामंत्री व जेबीसीसीआई के सदस्य राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के वरीय नेता व जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह और बीएंडके क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम ने की.

बेरमो प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, प्राप्त समस्याओं का त्वरित रूप से किया गया समाधान
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:24 AM

बेरमो प्रखण्ड कार्यालय मे बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है और आम लोगों के द्वारा प्राप्त समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था.

आक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:00 AM

राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को अपेक्षित अधिकार नही दिए जाने से अक्रोशित प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रमुख निवारण सिंह चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई. इस निमित्त प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद मुखिया, समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य उत्तम दास ने कहा कि गावों के समग्र विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को उनका वाजिब अधिकार मिलना चाहिए. जो राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अबतक तय नही किए जाने से सामेकित विकास अवरूद्ध है.

सांसद ढुल्लू महतो के अनुशंसा से चंडीपुर गांव में मिले ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन, रोशनी से गांव एक बार फिर हुआ जगमग
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 7:57 AM

चंदनकियारी के चंडीपुर गांव में सांसद ढुल्लू महतो के अनुशंसा से बिजली के 200 केवि का ट्रांसफार्मर मिला, जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी एंव सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई संयुक्त रूप से फिता काटकर नारियल तोड़कर किया. उद्घाटन के साथ ही बिजली की रोशनी से गांव एक बार जगमग हो गया.