न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक नया अध्याय जुड़ गया हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के इतिहास में सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत के दशकों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं.
आज तक, गोविंद बल्लभ पंत ने 8 वर्ष और 127 दिन तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, जो अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल था. हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब 8 वर्ष, 4 महीने और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है, जो गोविंद बल्लभ पंत के रिकॉर्ड से अधिक हैं.