न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सोमवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हड्डा ने कहा कि चुप कराओ नहीं तो अमेरिका की कंपनी McDonald's को देश में बंद कर दो, जिसके बाद हर जगह मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर McDonald's की खूब चर्चा हो रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस अमेरिका बर्गर बनाने वाली कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है? कितने देशों में इसकी शाखाएं है? आईए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए. ट्रंप की ओर से सीजफायर कराने की निंदा की. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि डोनाल्ड को चुप कराओ, मुंह बंद कराओ या फिर हिंदुस्तान में मैकडोनाल्डस को बंद कराओ. यह बयान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
कंपनी का कारोबार
मैकडॉनल्डस दुनिया की सबसे बड़ी फूड चेन में से एक है. आज के समय में अमेरिका के साथ-साथ इसके लगभग 71 देशो में आउटलेट्स चलते हैं. साल 1940 में इसकी शुरुआत हुई थी. वहीं, इसके मार्केट वैल्यू की बात करें तो वह लगभग 213.42 बिलियन डॉलर मतलब लगभग 18 लाख करोड़ रूपये हैं.
क्या कंपनी बंद होगी?
सोशल मीडिया पर दीपेंद्र सिंह के बयान के बाद से कंपनी पर कई तरीके के कयास लगा रहे हैं. कंपनी को बंद करने की डिमांड का असर उसके बिजनेस पर भी पड़ सकता हैं. जबकि, अभी भी सरकार की ओर से McDonald's को बंद करने या फिर उसके आउटलेट्स को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया हैं.