Monday, Jul 14 2025 | Time 07:28 Hrs(IST)
  • सावन सोमवार 2025: पहला सोमवारी व्रत आज, शिवभक्तों में उत्साह, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और खास उपाय
देश-विदेश


Yes Bank ने 500 से अधिक कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह

Yes Bank ने 500 से अधिक कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank (यस बैंक) में बैंक कर्मचारियों के छंटनी की बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बैंक ने 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों बैंक की तरफ से और लोगों की भी छंटनी की जा सकती है. वहीं अपने इस फैसले की वजह बैंक ने कॉस्ट कटिंग और कई अन्य कारण बताए हैं. बैंक ने आखिर अपने कर्मचारियों के छंटनी का ये कदम क्यों उठाया है..




बैंक ने छंटनी कर 500 से अधिक कर्मचारियों को निकाला 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 500 कर्मचारियों को यस बैंक (Yes Bank) ने नौकरी से निकाल दिया है उन्हें 3 महीने के वेतन के बराबर की राशि दी गई है. एक न्यूज पर छपी रिपोर्ट के हवाले से यह कहा गया है कि यस बैंक में आने वाले दिनों छंटनी का अगला दौर और देखने को मिल सकता है बता दें, बैंक की सूची में कई नाम हैं. कथित तौर पर Yes Bank Layoff से कई सेक्शन प्रभावित हुए हैं और इनमें होलसेल से लेकर रिटेन यूनिट तक शामिल है. 





 

डिजिटल बैंकिंग की ओर झुकाव पर Focus करना चाहता है बैंक

जानकारी के अनुसार, Yes Bank के रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के अंतर्गत बैंक में यह छटनी की गई है. इसके पीछे बैंक की तरफ से कॉस्ट कटिंग का हवाला दिया गया है. खबर के अनुसार, यस बैंक (Yes Bank) डिजिटल बैंकिंग की ओर झुकाव पर Focus करना चाहता है. इसके साथ ही बैंक का इरादा मैन्युअल वर्क में कटौती करने का है. सूत्रों के अनुसार, चल रहे री-स्ट्रक्चरिंग प्रोसेस से बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों में कटौती करने में मदद मिलेगी. मैनुअल वर्क में कटौती करते हुए Yes Bank लगातार अपनी डिजिटल बैंकिंग पर फोकस कर रहा है और इस छंटनी का यह एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. 

 

एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बैंक की तरफ से यह निर्णय कर्मचारियों पर लगातार बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए किया गया है. रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि प्राइवेट लैंडर के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के बीच कर्मचारियों का खर्च 12 फीसदी से अधिक बढ़ गया और जो 3,363 करोड़ से बढ़कर 3,774 करोड़ रुपए का गया है. 
अधिक खबरें
भारत के म्यांमार बॉर्डर पर ड्रोन अटैक में मारा गया ULFA का बड़ा लीडर! उग्रवादी संगठन ने किया दावा
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:36 PM

भारत ने म्यांमार सीमा के अंदर ड्रोन से हमला किया है. ऐसा दावा भारत में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ULFA ने किया है. उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि इस हमले में उसका एक सीनियर नेता मार गिराया गया है. इस हमले में 19 लोग घायल के भी घायल होने की खबर है. ULFA ने जो दावा किया है, भारतीय सेना ऐसे किसी हमले से इनकार किया है.

नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के लोगों के नाम हटेंगे बिहार मतदाता सूची से, वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में पाये जा रहे विदेशी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:45 AM

जैसे-जैसे बिहार में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य आगे बढ़ाता जा रहा है, वैसे-वैसे कुछ बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. साथ ही यह भी पता चल रहा है कि निर्वाचन आयोग बिहार में मतदाता सूची सर्वे क्यों कर रहा है. निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाता सूची को साफ-सुधरा करना करना है ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 की उम्र में ली अंतिम सांस
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:26 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. अपने अभिनय की विविधता और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस कलाकार के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक अपूरणीय क्षति पहुंची हैं.

गुफा में दो बेटियों संग रह रही थी रसियन महिला.. हालत ऐसी पुलिस भी रह गई हैरान
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:01 PM

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को घने जंगलों के बीच एक गुफा में रह रही रसियन महिला और उसकी दो नन्हीं बेटियों का पता चला. महिला की पहचान नीना कुटीना के रूप में हुई है, जो भारतीय अध्यात्म से प्रभावित होकर बेटियों प्रेया (6) और अमा (4) के साथ रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में रह रही थी.

‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट के घर हुई चोरी, नौकर 4.5 लाख रूपए लेकर हुआ फरार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:42 AM

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर इन दिनों चर्चा में है लेकिन इस बार वजह कुछ अलग हैं. उनके अंधेरी स्थित घर में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें उनका हाउस हेल्पर 4.5 लाख रूपए लेकर फरार हो गया हैं. एक्ट्रेस ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.