न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज (बुधवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही पता चलेगा कि केजरीवाल अभी फिर से जेल में रहेंगे या उन्हें राहत मिलेगी. बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से नियमित जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के खिलाफ केजरीवाल ने सोमवार (24 जून) को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 26 जून यानी आज तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया था.
ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगाते हुए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को झटका दिया था. निचली अदालत की जज न्याय बिंदु के फैसलों में कई खामियां निकालतने हुए कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था. मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन की बेंच ने कोर्ट में कहा कि ईडी के दस्तावेजों को ट्रायल कोर्ट ने नहीं देखा और न ही जांच एजेंसी की दलीलें ठीक से सुनी.
बता दें, ट्रायल कोर्ट ने 20 जून को मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि ईडी उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं पेश कर पाई है. सुनवाई के दौरान जज ने अपने फैसले में ईडी की नीयत पर भी सवाल खड़े गिए थे और इस केस में उसे पक्षपाती करार दिया था. आपको बता दें, कथित शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए थे जिसके बाद उन्होंने 2 जून को फिर से कोर्ट में सरेंडर किया और उन्हें जेल भेजा गया. इसके पश्चात केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.