न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: आपको कभी स्कूल में 10 पेज HandWriting या 10 पेज Essay लिखने की सजा मिली हैं. लेकिन अब कलयुग आ गया हैं अब बच्चों को थोड़ी मॉडर्न सजा मिल रही हैं. झारखंड के धनबाद से एक हैरान वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे को ऐसी सजा दी गई जिसे कभी किसी ने सुना भी नहीं होगा और इससे सुनने के बाद लोग अचरज और गुस्से में हैं.
एक छात्र को 10 पेज अपशब्द लिखे का टस्क दिया गया
यहां कक्षा चार के एक छात्र को टीचर ने 10 पेज अपशब्द लिखे. कॉपी में यह देख परिजन भौचक्के रह गए. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और बाल संरक्षण पदाधिकारी से की. चौथी कक्षा के छात्र की कॉपी में अपशब्द लिखने पर मां स्कूल पहुंची, लेकिन स्कूल तबतक बंद हो गया था. स्कूल प्रबंधन की करतूत पर महिला गेट के पास रोने लगी. महिला को रोता देख मजार कमेटी व अन्य लोग उसके पास पहुंचे. प्रिंसिपल को बाद में जानकारी दी गई. इन सब के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो महिला बच्चे को लेकर बाल संरक्षण पदाधिकारी के पास पहुंची और शिकायत दर्ज की. महिला को कारवाई का आश्वासन दिया गया.
क्या था मामला?
स्कूल प्रबंधन ने वहीं कहा कि मां ने शिकायत की है. स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक तुरंत बुलाई गई, जिसमें जानकारी मिली कि बच्चे आपस में गाली दे रहे थे. इसी को लेकर टीचर ने उन्हें यह सजा दे दी. दोनों शिक्षिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं.
यह भी पढ़े: झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा एवं मार्गदर्शक गुरुजी नहीं रहे – संजीव कुमार तिवारी ने व्यक्त की गहरी शोकसंवेदना