Wednesday, Aug 6 2025 | Time 06:35 Hrs(IST)
झारखंड


स्मृतिशेष: डीसी केबी सक्सेना और दारोगा किचिंगिया की पहल पर शिबू सोरेन का वह आत्मसमर्पण

धनबाद से बदली थी दिशोम गुरु की रणनीतिक धारा
स्मृतिशेष: डीसी केबी सक्सेना और दारोगा किचिंगिया की पहल पर शिबू सोरेन का वह आत्मसमर्पण

न्यूज11 भारत 


धनबाद/डेस्क:  शिबू सोरेन के आंदोलन की धमक धनबाद प्रशासन से होकर राज्य और केंद्र सरकार की गलियारों तक पहुंची.  धनबाद प्रशासन की पेशानी पर भी बल पड़ने लगे. शिबू सोरन का महाजनी प्रथा के विरोध का आंदोलन तीव्र होता गया. क्षेत्र के बड़े खेतिहरों का टुंडी और आस - पास के गांवों से पलायन शुरू हुआ. प्रशासन पर दबाव बढ़ा तो इससे निबटने के उपाय किए जाने लगे. प्रशासनिक और राजनीतिक, दोनों पहल की शुरूआत हुई. धनबाद के तत्कालीन डीसी कृष्णबल्लभ सक्सेना ( केबी सक्सेना) को ऑपरेशन शिबू सोरेन की कमान दी गई. अपनी ईमानदारी और समाजवादी विचारधारा के कारण केबी सक्सेना धनबाद में पहले से लोकप्रिय थे. समाज के अंतिम वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के हिमायती होने के कारण केबी सक्सेना की शिबू सोरेन भी इज्जत करते थे. टुंडी थाना के तत्कालीन दारोगा  बी किचिंगिया का भी साथ केबी सक्सेना को मिला. बी कीचिंगिया और शिबू सोरेन के बीच भी अच्छे संबंध थे. पहल शुरू हुई और बातचीच के कई दौर चले. जानकार बताते हैं कि वार्ता सकारात्मक होती गई. शिबू सोरेन सार्वजनिक जीवन में आने को राजी हो गए. यह पहल झारखंड आंदोलन के इतिहास के एक नया अध्याय बन गया.


यही कारण है कि झारखंड आंदोलन के इतिहास में डीसी  केबी सक्सेना और दारोगा बी किंचिंगिया  का नाम हमेशा याद किया जाएगा. 


कैसे  हुई पहल


70 के दशक में जब पारसनाथ के जंगलों में भूमिगत रहकर शिबू सोरेन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे, तब उन्हें मुख्यधारा की राजनीति में लाने का  श्रेय डीसी केबी सक्सेना और दारोगा बी केंचिंगिया  को जाता है. तत्कालीन टुंडी थाना प्रभारी किचिंगिया ने संवैधानिक दायरे में रहते हुए शिबू को न केवल सरेंडर के लिए तैयार किया, बल्कि जेल जाने के बाद भी इलाके में शांति बनाए रखने के उपाय अपनाए.


टुंडी लाला टोला के रहने वाले और धनबाद बार के पूर्व महासचिव देवी शरण सिन्हा पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए बताया कि किचिंगिया और शिबू के बीच मित्रवत संबंध थे. उस समय टुंडी के पलमा में शिबू के एक इशारे पर हजारों आदिवासियों का जुटान हो जाता था. डुगडुगी बजती थी और आदिवासी समाज के लोग परंपरागत हथियारों के साथ निकल पड़ते थे. 


 धनबाद के तत्कालीन डीसी केबी सक्सेना ने शिबू से मिलने का निर्णय लिया और किचिंगिया उन्हें पलमा पहाड़ तक लेकर गए. कई दौर की बातचीत के बाद शिबू ने सरेंडर का फैसला किया. देवी शरण सिन्हा ने बताया कि प्रशासन को आशंका थी कि अगर यह खबर फैली कि शिबू को गिरफ्तार किया गया है, तो आदिवासी समाज भड़क सकता है. ऐसे में किचिंगिया ने शिबू से लिखित में सरेंडर की पुष्टि करवाई और टेप रिकॉर्डर में उनकी अपील भी रिकॉर्ड कराई. इसमें शिबू सोरेन ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की बात कही. यह अपील पुलिस ने गांव-गांव माइक से सुनवाई, जिससे शिबू के जेल जाने के बाद भी टुंडी की विधि-व्यवस्था नहीं बिगड़ी. इस घटना ने शिबू सोरेन के राजनीतिक जीवन में नया अध्याय जोड़ दिया.


यह भी पढ़ें: सिमराजरा में हाथियों का कहर, 23 बिजली पोलों को गिराया, बरतुआ में 10 घरों को किये क्षतिग्रस्त

अधिक खबरें
रांची में पहली बार AI के ज़रिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, AMITY University के 15 छात्रों को मिली नामी कंपनियों में नौकरी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 8:15 PM

ची में तकनीकी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, पहली बार एक पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से संचालित किया गया. यह अभिनव प्लेसमेंट ड्राइव एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 15 छात्रों को देश की प्रमुख कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेस किया गया.

LIVE: अंतिम जोहार..अनंत यात्रा पर गुरूजी, पंचतत्व में विलीन हुए गुरूजी शिबू सोरेन, CM हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 7:39 AM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज मंगलवार (5 अगस्त) को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में किया जाएगा. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें आज अपराह्न 3 बजे मुखाग्नि देंगे. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह 8:56 बजे हुआ

सड़क मार्ग से रामगढ के नेमरा गांव रवाना हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 5:00 PM

आज झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन हुआ. वे झारखंड आंदोलन के पुरोधा, जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे. वह सड़क मार्ग से रामगढ के नेमरा गांव रवाना हो गये हैं.

Weather Update: मौसम विभाग ने तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 4:17 PM

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज पूरे राज्य में तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड पुरुष टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से रौंदा
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:04 AM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी झारखंड टीम ने चंडीगढ़ को 13=00 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड टीम की ओर से आज के मैच में टिंटस हेमरोम ने 05 गोल, सबियान कीड़ों 03 गोल, पतरस हस्सा 02 गोल , गंगा टोपनो, अनीश डुंगडुंग और आशीष तानी पूर्ति ने एक एक गोल किए.