न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भारत के जम्मू कश्मीर में बनकर अब पूरी तरह से तैयार है बता दें, यह चिनाब नदी पर बना है जो एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. रेलवे मंत्रालय ने चिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की तस्वीरें ट्वीटर के जरिए शेयर की है जिसमें पुल काफी आकर्षक और बेहद सुंदर दिख रहा है.
बता दें, रेलवे मंत्रालय की तरफ से चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की तस्वीरें अक्सर शेयर की जाती है वहीं आज (13 सितंबर) को मंत्रालय द्वारा पुल की कुछ तस्वीरें एक्स (ट्वीटर) में शेयर की गई है. जिसमें आप देख सकते है कि पुल काफी शानदार दिख रहा है. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है पुल की ऊंचाई इतनी है कि पुल के नीचे सिर्फ बादल ही बादल नजर आ रहा है. मंत्रालय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'A sight of the breathtakingly beautiful Chenab Bridge.'
इसके साथ ही मंत्रालय ने दुनिया के सबसे ऊंचे इस रेलवे पुल की तुलना एफिल टॉवर से करते हुए एक मीम भी शेयर किया है.
चिनाब नदी के तल से करीब 359 मीटर ब्रिज की ऊंचाई
आपको बता दें, ब्रिज की ऊंचाई चिनाब नदी के तल से करीब 359 मीटर है. इसे जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. जिसका निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के अंतर्गत ने किया है. बता दें, देश के बाकी हिस्सों को यह घाटी रेलवे के जरिए जोड़ने का काम करेगा.
माइनस 10 से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान झेल सकता है
भारत के जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना दुनिया का यह सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. 'चिनाब ब्रिज' नाम से प्रसिद्ध यह पुल रेल यातायात के लिए चालू हो जाएगा है. आपको बता दें, स्ट्रक्चरल स्टील से इस ब्रिज को तैयार किया गया है. यह पुल माइनस 10 से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को आसानी से झेल सकता है. यानी कि इस ब्रिज पर जम्मू-कश्मीर के मौसम का किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही बिना किसी कठिनाई के यह ब्रिज चलता रहेगा. मंत्रालय के मुताबिक, भारत में जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचा यह रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को भी झेलने की क्षमता रखता है.