ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा तृप्ति पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व सहियाओं के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन की दिशा में आमजनो में जागरूकता लाने का संकल्प लिया. साथ ही इस दौरान आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में इसके लिए जागरूकता किए जाने की अपील की गई. कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने दो बच्चों में तीन साल अंतर खुशी का मंतर व छोटा परिवार सुखी परिवार पर अपना विचार व्यक्त किया . मौके पर अजीत कुमार सिंह, विजेंद्र लाल, पंकज कुमार महाथा, कुमुद महतो, बापीलाल पांडेय, अमित कुमार, गौतम महथा समेत स्वास्थ्यकर्मी व सहिया मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गावां में गदर पावर ग्रिड चालू करने की मांग पर भाकपा माले का धरना दूसरे दिन भी जारी