संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां के गदर पावर ग्रिड को चालू करने की मांग को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. कार्यक्रम गदर पावर ग्रिड के सामने चल रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जिला सचिव अशोक पासवान मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कमिटी सदस्य मुस्लिम अंसारी ने की. संचालन पार्टी के प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने किया.
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गदर पावर ग्रिड का ढांचा खराब हो रहा है. बिल्डिंगें जर्जर हो चुकी हैं. खिड़कियां टूट रही हैं. 139 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पावर ग्रिड अब तक चालू नहीं हो पाया है. कारण है कि एनओसी नहीं मिला. इसी वजह से आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समझौता नहीं हुआ तो कल से सैकड़ों लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 13 जुलाई 2025 को गावां और तिसरी में सड़क जाम किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी.
राजकुमार यादव ने कहा कि जब तक पावर ग्रिड पर काम शुरू नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यह भी बताया जाए कि कितने दिन में यह चालू होगा. जनता के सवालों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई है.
धरना स्थल पर आरवाईए जिला सचिव अशोक मिस्त्री, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जयनारायण यादव, नागेश्वर यादव, पसंस अकलेश यादव, इंद्रेव यादव, मंटु शर्मा, अशोक यादव, लखन मंडल, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, मुस्लिम अंसारी, नंदलाल स्वर्णकार, प्यारा सिंह, भोला यादव, अम्बिका यादव, आनंदी यादव, मकसुद, ताहीर, गांधी यादव, इंद्रेव यादव, अमित वर्नवाल, दिनेश सोरेन दास, संजय दास, आदि थे.