न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को ‘रांची कैंसर समिट–2025’ का उद्घाटन किया. होटल रेडिशन ब्लू, रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कैंसर को एक जटिल बीमारी बताते हुए कहा कि यह बीमारी न केवल व्यक्ति के शरीर को, बल्कि पूरे परिवार को मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करती है. इस रोग में चिकित्सा के साथ-साथ मानवीय संवेदना, भरोसा और अपनत्व की भी जरूरत होती है. क्योंकि अपनत्व भी औषधि का काम करती है..
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में, जहाँ दूरदराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ अब भी एक बड़ी चुनौती हैं, वहाँ कैंसर जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और समुचित उपचार हेतु समर्पित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं.
माननीय राज्यपाल ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को एक क्रांतिकारी पहल बताते हुए कहा कि इससे गरीब एवं वंचित वर्ग को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. लेकिन इस योजना की पूर्ण सफलता तभी संभव है जब चिकित्सक, अस्पताल, राज्य सरकारें और समाज मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें.
राज्यपाल ने चिकित्सकों को "वैद्य नारायणो हरिः" कहा. उन्होंने कहा कि सेवा, करुणा और समर्पण को मूल में रखकर यदि चिकित्सा कार्य हो तो हर कैंसर पीड़ित के जीवन में आशा की किरण जाग सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि वे बरेली में अनेक लोगों को वहां के एक विशेषज्ञ चिकित्सक के पास उपचार हेतु भेजते हैं और वहां के उपचार से लोगों को संतोषजनक परिणाम मिलते हैं. राज्यपाल ने आशा जताई कि इस समिट के माध्यम से झारखंड में कैंसर उपचार और जन-जागरूकता को एक नई दिशा मिलेगी.