देश-विदेशPosted at: मई 18, 2025 महिला का शव सूटकेस में मिला.. सुसाइड या फिर पति है कातिल? ये है सच्चाई..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के शाहजहापुर से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. सूटकेश में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना रविवार की बताई जा रही है जहां पुलिस ने एक सूटकेश बरामद किया है जिसमें सविता नाम की एक 32 साल की महिला का शव मिला है. महिला के पति का दावा है कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या की है पर पुलिस के डर से उसने शव को सूटकेस में छुपा दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में सविता के गले में फांसी के निशान भी मिले हैं. इसमें आत्महत्या की संभावना भी जताई जा रही है. सूटकेस मे बंद शव को लेकर मामला बड़ा संदिग्ध हो गया है. मृतिका के देवर ने पुलिस को सूचना दी थी कि सविता सुसाईड की है. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की तो पता चला कि शव सूटकेस में बंद है. शव को छुपाने को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.