न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली से एक बड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है जहां एक 18 साल के युवक को बेरहमी से सिर्फ इसलिए मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि एक भीम सेन नाम के युवक की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी लेकिन अगली शाम बदला लेने के मूड से चाकू से हमला कर दिया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बता दें कि दिल्ली के बादोला गांव के एक कार्यक्रम में म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद के बीच शनिवार रात एक 18 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. मृतक भीम सेन इसी गांव का निवासी था. घटना के तुरंत बाद भीम को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
महेंद्र पार्क थाना प्रभारी के द्वारा इस हत्या मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के द्वारा भीम सेन की किसी के साथ कहा सुनी हुई थी लेकिन उसी दौरान किसी ने बदले के नीयत से उसके उपर चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने बताया कि भीमसेन को दो बार चाकू से मारा गया. तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया पर डॉक्टर बचाने में असमर्थ रहा. पुलिस मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.