झारखंड » हजारीबागPosted at: जुलाई 13, 2025 चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बरहरवा थाना छेत्र के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक बंद घर में चोरो ने लाखो रुपये के गहने और सामान पर किया हाथ साफ चुकी घर के मालिक तिन दिने से बहार थे और घर में ताला बंद था उसी में चोरो ने इसका फैयदा उठा कर ग्रिल तोर कर घर में घुस गया और करीब लाखो की सामानो पर किया हाथ साफ वही बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छान-बिन में जुट गई है.