न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: बरही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया. दोनों में अवैध रूप से मवेशी लदे थे. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. घटना बरही थाना क्षेत्र के बिलौतिया मोड़ के पास की है. दोनों वाहनों में गोवंशीय पशुओं को क्रूरता से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में अजीत यादव, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व. धुपनारायण यादव, ग्राम लच्छु टोला, थाना मुफ्फसिल, जिला भोजपुर (बिहार) और शैलेश यादव, उम्र 30 वर्ष, पिता हरीशंकर यादव, ग्राम बरसिधाहेरा, थाना मुफ्फसिल, जिला भोजपुर (बिहार) शामिल हैं. बरही पुलिस ने जब्त वाहनों से 5 गाय, 3 बछड़े और 1 भैंस बरामद की हैं. सभी पशुओं को पिंजरापोल भेजा गया. इस मामले में बरही थाना कांड संख्या 256/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पकड़े गए दोनों चालकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों के मालिकों, चालकों और पशु मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.