न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कोडरमा जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं. बरही थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर तिलैया डैम में जा समाई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हैं.
जानकारी के अनुसार, झुमरीतिलैया के रहने वाले राहुल सोनकर, जो फल विक्रेता है, अपने दोस्तों आशीष, सौरव (मुंशी) और संदीप(ड्राइवर) के साथ मंगलवार रात बरही में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सुबह के करीब तड़के जन बोलेरो जवाहर घाटी के पुल पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चकमा दे दिया, जिससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे डैम में जा गिरी. उक्त चालक ने बताया कि उसमें से दो लोग डैम से बाहर आए और एक ऑटो पर बैठकर झुमरीतिलैया की ओर भागे. इधर घटना की सूचना पाकर बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व बरही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर डैम में डूबे बोलेरो को बाहर निकलवाया.
वहीं डैम से राहुल सोनकर का शव भी बरामद किया गया. इधर राहुल का एक अन्य साथी आशीष का शव डैम में ही होने की बात कही जा रही हैं. जिसकी तलाश फिलहाल जारी हैं. इधर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विकास गौरव ने बताया कि सौरव की हालत नाजुक है, इसलिए उसे रांची के रिम्स रेफर किया जा रहा हैं. चिकित्सकों के अनुसार सौरव को सुबह उसके एक मित्र ने घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.