देश-विदेशPosted at: जून 24, 2024 नई-नवेली दुल्हन ने दो महीने के अंदर चली ऐसी चाल कि देखते रह गए ससुराल वाले

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- देवरिया में नई नई शादी हुई महिला ने अपने ससुराल में ऐसा कांड कर डाला की ससुराल वाले भी देख सुन कर भौचक्के रह गए. शादी के मात्र 2 महीने के बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया औऱ उसी के साथ फरार हो गई. पति ने इस बात की जानकारी थाने में दी हालांकि पुलिस ने महिला को प्रेमी के संग पकड़ लिया है. थाने में चली घंटों पंचायती में महिला ने अपने प्रेमी के संग रहने की जिद ठान रखी है. बतादें कि युवती की शादी 25 अप्रैल को हुई थी, शादी कर ससुराल आने के बाद भी अपने प्रेमी से बात करते रहती थी. अचानक एक दिन महिला ने प्रेमी को ससुराल बुला लिया औऱ उसी दिन रात में ही दोनों फरार हो गए. खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो मामले को थाने में ले जाया गया. फिर पुलिस ने छानबीन कर दोनों का पता लगाया और थाने लेकर आ गए. सूचना मिलने पर महिला के मायके औऱ ससुराल वाले दोनों पहुंच गए. पुलिस वाले ससुराल भेजना चाह रहे थे पर महिला ससुराल क्या अपने मायके भी जाने को तैयार नहीं थी. प्रेमीके संग ही जीवन व्यतीत करन को ठान रखी थी. हालांकि पुलिस ने किसी तरीके से समझा बुझाकर महिला को मायके पहुंचा दिया. थाने दार ने कहा कि महिला को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया है.