क्राइमPosted at: जून 24, 2024 भाई को जान से मारने की धमकी देकर युवती से करता था रेप, मना करने पर आऱोपी ने कर दी ये घिनौनी हरकत..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के जौनपुर से एक लड़के की घिनौनी करतूत सामने आ रही है, जहां एक युवक ने युवती के साथ उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया करता था. इस दौरान युवक वीडियो भी बना लिया था. युवती ने एक दिन मना कर दिया तो युवक लड़की का अश्लील वीडियो उसके पिता, चाचा समेत कई लोगों को भेज दिया. जानकारी मिलने पर पीड़िता ने एसपी से मिलकर सारी शिकायतें दर्ज करवाई. युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रर्थना पत्र देकर ये आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक ने उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा था बार बार कह रहा था कि मेरी बात को मान जाओ वरना भाई को जान से मार देंगे. ये बोल उसने लड़की साथ दुराचार कर न्यूड फोटो व वीडियो बना लिया औऱ बाद में उसके चाचा. चाची पिताजी समेत कई लोगों को शेयर कर दिया. पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पुलिस ने आऱोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, औऱ छानबीन भी शुरु कर दी है. फरार लड़के के बारे में रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है.