झारखंडPosted at: मई 05, 2025 विधायक सविता महतो के प्रयास से चांडिल के दो महत्वपूर्ण सड़को का निकला टेंडर
बसंत कुमार साहू/न्यूज़ 11भारत
ईचागढ़ /डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़को का टेंडर विधायक सविता महतो के प्रयास से निकाला, दोनों सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही आरम्भ होगा और लोगों को यातायात में सोहलियत होगा. सड़क का निर्माण कांड्रा खुंटी ईचागढ़ मार्ग 8.9 किमी 6 करोड़ 88 लाख 34 हाजार 5 सौ 83 रुपये एवं कांड्रा चांडिल मार्ग 6 किमी 8 करोड़ 90 लाख 87 हाजार 2 सौ 95 रुपये कि लागत से निर्माण होगा. दोनों सड़क का निर्माण अति महत्वपूर्ण था जिस लिए विधायक सविता महतो का पहल पर दोनों सड़क का टेंडर निकला और जल्द निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होगा. उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो नें दिया.