न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी घूम घूम कर उत्पात मचा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी का आतंक जारी है. जंगली हाथी ने फिर इस प्रखंड के 04 घरों अपना निशाना बनाया और घर में रखे अनाज को खा गया . सबसे पहले जंगली हाथी बड़काडुईल कदम टोली पहुंचा जहां उसने एक वृद्ध महिला डूमी टोपनो के घर को क्षतिग्रस्त और घर में रखे अनाज को खा गया . ग्रामीणों द्वारा जब उस जंगली हाथी को खदेड़ा गया तब हाथी उकौली जा पहुंचा जहां उसने फिर 3 घरों को क्षतिग्रस्त किया. हाथी ने उकौली अरुण टोली की रहने वाली कांता मुनि हेमरोम के घर को जंगली हाथी ने तोड़ने की कोशिश मगर जब लोगों द्वारा उसे खदेड़ा गया तब उसी गांव के हरदुमन बरला के घर में हाथी ने धावा बोल घर के छत को उजाड़ दिया और अनाज खा गया . हरदुमन बरला ने बताया कि वर्ष 2024 में पहले भी हाथी द्वारा उसके मकान को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है .
आगे बढ़ते हुए जंगली हाथी ने एक साथ तीन लोगों के घर को फिर से निशाना बनाया. जिसमे पदमावती देवी हरिचरण सिंह मदन सिंह के घर पूरी क्षतिग्रस्त हो गए . इस हाथी के हमले में पदमावती देवी का मकान सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है और उसने किसी तरह अपनी जान बचाई है . पूरे घटना के बारे पदमावती देवी ने बताया कि जब वो घर में सो रही थी तो अचानक हाथी ने उसके एक दीवार को तोड़ दिया जिसके बाद वो अपनी जान बचाते हुए घर के कोने में चुप गई. मगर हाथी ने घर के तीन दीवारों को तोड़ दिया जिससे वो काफी डरी और सहमी हुई है.
पूरे घटना की सुचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना गांव पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से पूरे घटना क्रम को जाना और जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि एक मात्र हाथी लगातार गरीब लोगों के आशियानों को उजाड़ रहा है मगर वन विभाग अभी तक सो रहा है आखिर क्यों इस पर कोई कड़ी करवाई नहीं की जा रही है .आगे उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह वन विभाग का रवैया रहा तो जनता को सड़क में उतरना होगा और धरना प्रदर्शन भी करना होगा क्यों कि बानो प्रखंड में इससे पूर्व भी हाथी ने कई लोगों की कुचल कर मार डाला है . हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है चुकी जंगली पहाड़ी इलाका होने के कारण जंगली हाथी का खतरा बना हुआ है.