झारखंड » सिमडेगाPosted at: मई 07, 2025 ईवीएम वेयर हाउस का सिमडेगा DC ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया तथा वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की. डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस की साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, प्रवेश-निकास व्यवस्था एवं चौबीसों घंटे की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु ईवीएम की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों तथा उनका नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जाए. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.