न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. वहीं लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने की बात कहीं. बैठक में समाज कल्याण विभाग, आईटीडीए, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, जलपथ, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि मत्स्य एवं पशुपालन सहित खेल विभाग से संबंधित योजनाओं की क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को समन्वय बनाते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने हेतु गर्भवती महिलाओं का डाटा एंट्री किरण सुनिश्चित करें जिससे कि प्रसवोपरांत 6000 की आर्थिक सहायता मिल सके. सभी सीडीपिओ को बैकलॉग डाटा का भी एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी के साथ संबंध में स्थापित कर मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया. पीएम जनमन के तहत बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की भी समीक्षा की भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले के आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए.
आईटीडीए विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर उन्होंने धुमकुडिया, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं सरना घेराबंदी, में लाभुक समिति का गठन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. प्रखंड स्तर पर फिटिंग साइकिल का वितरण सुनिश्चित करने की बात कहीं. इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक एवं छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित अबुआ आवास योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के तहत स्वीकृत आवासों की राशि के भुगतान की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय क़िस्त की राशि समय पर प्रदान की जाए तथा आवास निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए.
उपायुक्त ने मनरेगा कर्मियों के पीएफ संबंधी प्रावधानों के तहत सभी कर्मियों का EPF खाता खोलने हेतु प्रखंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. मानव दिवस सृजन को निर्धारित लक्ष्य का अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया, वहीं महिला मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कहीं. इसके अलावा के अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया.