देश-विदेशPosted at: अप्रैल 30, 2025 पत्नी को नहीं पसंद था पति का दाढ़ी, क्लीन शेव वाले देवर संग हुई फरार, मामला पहुंचा थाना

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- युपी के मेरठ से एक बड़ी अजीब घटना सामने आ रही है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. मौलाना शाकिर नाम के एक शख्स का एक अर्शी नाम से युवक से 7 महीने पहले निकाह हुआ था, लेकिन उसके बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई. लड़की ने कहा कि अगर उसने दाढ़ी नहीं कटवाई तो उसके साथ नहीं रहेगी. इस बात से शाकिर ने साफ मना कर दिया. फिर अर्शी ने अपने देवर के संग फरार हो गई. महिला को अपने पति की दाढ़ी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी इसको लेकर वो अपने पति को बार बार टोकती थी लेकिन पति पत्नी के बात को नही मानता था, फिर पत्नी ने कठोर कदम उठाते हुए अपने क्लीन सेव वाली देवर के साथ भाग गई. पति ने शिकायत दर्ज करवाई कि पत्नी ने उससे 5 लाख रुपए का डिमांड भी किया था. बता दें कि मौलाना शाकिर का निकाह 7 महीने पहले ही हुआ था. उसने शाकिर से साफ कहा था कि अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी. शाकिर ने साफ मना कर दिया और कहा कि दाढ़ी उनके धार्मिक विश्वास का हिस्सा है. इस बात को लेकर पति पत्नी में हमेशा से झगड़ा होते रहता था. इसी दौरान देवर के साथ नजदीकियां बढञती गई वहीं तीन महिने पहले अपने देवर के संग अपना कपड़ा लेकर फरार हो गया. पुलिस चौकी में शाकिर ने इसकी सुचना दी भाई और पत्नी की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाया. अर्शी के परिवार वालों की भी इशकी सूचना दे दी गई. वहीं परिवार वालों का कहना है कि उनका बेटी से कोई लेना देना नहीं है. अर्शी 5 लाख रुपए की दबाव भी बना रही है इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाया है. मेरठ के एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पता चलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.