न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: म्यांमार के आसपास सक्रिय चक्रवाती तूफान "विफा" अब धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर लगातार नजर रखी जा रही है और अनुमान है कि 24 जुलाई के आसपास इस चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल और झारखंड पर पड़ सकता हैं.
मौसम विभाग ने "विफा" के संभावित प्रभाव को देखते हुए झारखंड के दक्षिणी जिलों के लिए भारी वर्षा की पहली चेतावनी और येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं. बताया गया है कि चक्रवात का असर झारखंड में 25 और 26 जुलाई तक बना रहेगा, जिससे इन क्षेत्रों में व्यापक वर्षा की संभावना हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.