न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया भर में कई लोग शराब पीने के सहुकीन है. ऐसे लोगों को बस मौका चाहिए, चाहे वह खुशी का हो या गम का, इन लोगों को बस जाम छलकाने से मतलब है. दुनिया भर में करोड़ों लोग शराब पीते है. भारत देश में भी रोजाना कई लोग शराब पीते है. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर साल 5 बिलियन लीटर शराब पी जाती है. इसका मतलब यह है कि डेली लाखों लोग भारत में दारू पीते है. शराब भी कई तरह के आते है, जैसे व्हिस्की, रम, वोडका, वाइन, जिन, बीयर आदि. शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी लोग इसे नहीं छोड़ते है. अगर आप भी शराब पीने के शौक़ीन है, या कभी शराब पीने के महफ़िल में आपने हिस्सा लिया है, तो शराब की बोतल में 'XXX' लिखा हुआ जरूर देखा होगा. कभी आपने सोचा है कि आखिर यह है क्या? आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या होता है 'XXX' ?
भारत में सरकार रम की बोतल में 'XXX' लिखती है. यह ठंडी इलाकों में बहुत मशहूर होती है. आपको बता दें कि रम 2 प्रकार की होती है. एक तो वाइट रम जिसका इस्तेमाल कॉकटेल में किया जाता है. दूसरा डार्क रम जो पीने में परफेक्ट होती है. पहले के जमाने में रम को दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता था. डॉक्टर भी इसे पीने के लिए कहा करते थे. उस जमाने में डॉक्टर पर्ची में 'XXX' लिख कर मरीज को देते थे. इसका यह मतलब होता था कि रम को बोतल से केवल तीन ढक्कन रम पीनी है. रोमन में 'XXX' का मतलब 30 होता है. लेकिन यहां इसका मतलब 3 ढक्कन होता है. बस उस वक़्त से रम की बोतल में 'XXX' लिखे जाना लगा, ताकि पीने समय व्यक्ति सचेत रहे और कम पिएं.