न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में लगी हुई है. इस बीच उसे तेलंगाना में उसे बड़ा झटका लग गया है. भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है. टी राजा सिंह गोशामहल विधानसभा सीट जीतकर विधायक बने हैं. टी राजा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
आखिर टी राजा ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? टी. राजा के इस्तीफा देने के पीछे उनकी नाराजगी बतायी जा रही है. और नाराजगी की वजह राज्य की नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति है। भाजपा जिन राज्यों में नया प्रदेश अध्यक्ष देने वाली है, उन राज्यों में तेलंगाना भी शामिल है.
टी राजा ने प्रदेश अध्यक्ष को जो इस्तीफा सौंपा है, उसमें नये प्रदेश अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर आपत्ति जतायी है. उन्होंने अपने पत्र में भाजपा आलाकमान से आग्रह भी किया कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भाजपा जिस विचार धारा को लेकर चल रही है, उस विचारधारा का वह आज भी समर्थन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. लेकिन आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का जो फैसला लिया है, उसे वह राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए झटका मानते हैं. उन्होंने भाजपा आलाकमान को यह संदेश भी दिया कि भाजपा जब तेलंगाना में सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी है, उसे ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए. उसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: भारत को घेरने की चीन चल रहा नई चाल! SAARC का विकल्प खड़ा करने में जुटा
