न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लगता है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमर व्यक्ति एलन मस्क एक बार फिर साथ आने वाले हैं. इसका संकेत खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया है. उन्होंने एलन मस्क को अपने लिए बेहद खास बताकर ऐसा ही संकेत दिया है.
ट्रंप ने यह बात सार्वजनिक रूप से कही है. ट्रंप एक मीडिया इंटरव्यू में दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप एक शानदार शख्सियत के मालिक हैं। भले ही ट्रंप और मस्क के रिश्तों में इन दिनों खटास आ गयी है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस इंटरव्यू में दोनों की दोस्ती पर खुल कर बात की. टंप ने एलन मस्क को प्रतिभावान और होशियार इनसान बताया. मगर उन्होंने यह इशारा जरूर किया कि जब एलन मस्क उनसे नाराज होकर भला-बुरा कहा तक उन्हें अच्छा नहीं लगा था.
आज भले ही ट्रंप एलन मस्क की प्रशंसा कर रहे हैं, उन्हें शानदार व्यक्तित्व बता रहे हैं, लेकिन जब दोनों के रिश्तों में खटास आयी थी तब मस्क ने ट्रंप के फैसलों को पागलपन तक करार कर दिया था. एलन मस्क ने ट्रंप के ब्यूटीफुल बिल पर कहा था कि यह देश को दिवालियापन की ओर ले जा सकता है. यह बिल लाखों युवाओं के रोजगार छीन सकता है. तब ट्रंप ने एलन मस्क पर हमले करने से नहीं चूके थे. इन्हीं तल्खियों का ही नतीजा है कि आज ट्रंप और एलन मस्क के रास्ते अलग-अलग है. लेकिन अब जब ट्रंप एलन मस्क को लेकर सकारात्मक बयान दे रहे हैं तब देखना होगा कि क्या दोनों फिर साथ आते हैं या नहीं.