न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के खिलाफ लगातार रणनीतिक हार के बाद चीन अब भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने के लिए नयी चाल चलने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, चीन इन दिनों दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का विकल्प खड़ा करने का प्रयास कर रहा है. चीन की इस नयी चाल में पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान और चीन मिलकर एक नये क्षेत्रीय संगठन की स्थापित करने में जुटे हुए है. इसी संगठन को SAARC के रूप में खड़ा कर ये दोनों देश भारत को झटका देना का प्रयास कर रहे हैं. दोनों देश अपने इस प्रयास में जी-जान से जुटे हुए हैं.
बता दें कि SAARC जो इस समय निलंबित है, उसमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं. 2016 सार्क शिखर सम्मेलन जो इस्लामाबाद में होना था, इसी साल जम्मू और कश्मीर के उरी में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. यह हमला भारतीय सेना के शिविर पर हुआ था. इसी आतंकी हमले के बाद भारत ने शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लिया. उसी समय से सार्क सम्मेलन निलंबित है.
नये क्षेत्रीय संगठन को लेकर जहां तक चीन और पाकिस्तान की तैयारियों का सवाल है तो हाल ही में चीन के कुनमिंग में पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश मिले थे. इसी सम्मेलन में इन्होंने अपनी कूटनीतिक चालें शुरू की थी. इनके नये क्षेत्रीय संगठन में कौन-कौन से देश होंगे यह तो अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन इनमें जो भी देश शामिल होंगे वे सार्क देशों से इतर ही होंगे. क्योंकि नये संगठन का मकसद भारत को चारों ओर से घेरना है.