Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
देश-विदेश


जीएसटी कलेक्शन में टूटा 5 वर्षों का रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आये 22 लाख करोड़ से भी ज्यादा

देश में दोगुने भी हो गये आयकर भरने वाले
जीएसटी कलेक्शन में टूटा 5 वर्षों का रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आये 22 लाख करोड़ से भी ज्यादा

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है, घरेलू अर्थव्यवस्था के मैदान पर भी देश लगातार तरक्की करता जा रहा है. भारतीय अर्थव्यस्था को लेकर जो बड़ी खबर आ रही है, वह यह है कि ताजा जीएसटी कलेक्शन में देश ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जीएसटी कलेक्शन इस समय अपने सर्वोच्च शिखर है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जीएलटी कलेक्शन 22 लाख करोड़ के आंकडे से भी आगे निकल गया है. इसकी वजह भी सामने आयी है. देश में इनकम टैक्स देने वालों की संख्या न सिर्फ बढ़ा है, बल्कि दोगुनी हो गयी है. 

जीएसटी कलेक्शन पांच साल में दोगुना होकर वित्त वर्ष 2024-25 में 22.08 लाख करोड़ रुपए के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 11.37 लाख करोड़ रुपए था. खास बात तो ये है कि बीते 5 साल न सिर्फ जीएसटी कलेक्शन दोगुना हुआ है, बल्कि आयकर जमाक करने वालों की संख्या भी दोगुनी हो गयी है. 

सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 का आंकड़ा जारी किया है. इसमें बताया गया कि 2020-21 में यह आंकड़ा 11 लाख रुपये से अधिक का था. लेकिन 2024-25 में यह बढ़ कर 22 लाख करोड़ो से भी आगे निकल गया है. सरकार ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में औसत मासिक कलेक्शन 1.8  लाख करोड़ से ज्यादा रहा है. 

सरकारी आंकड़ों में जीएसटी देने वाले रजिस्टर्ड करदाताओं की संख्या काफी बढ़ी है. जहां यह आंकड़ा  2017 में 65 लाख के आसपास था, अब यह संख्या बढ़ कर 1.5 करोड़ हो अधिक हो गई है. 

यह भी पढ़ें: बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज

अधिक खबरें
सिंधु जल संधि खत्म करने से भारत को क्या होगा फायदा, बतायेंगे मोदी के मंत्री
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:39 PM

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भले ही सीमा पार हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सीमा के इस पर यह तैयारी हो चुकी है कि पानी का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कैसे किया जा सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे जाकर सोच रही है. केन्द्र सरकार ने यह फैसला किया है कि अपने देश की जनता हो

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.

भारत को मिला ऐसा दुर्लभ मृदा तत्व, अब तक एकाधिकार जमाये चीन की उड़ जायेगी नींद
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:03 PM

भारत ने तेलंगाना के कोयला खदानों से ऐसा दुर्लभ मृदा तत्व खोज निकाला है जिसके बारे में खुद भारत सरकार कह रही है कि यह खोज भारत के लिए उपलब्धि है तो दुनिया की नींद उड़ाने वाली भी है. भारत में यह जो मृदा तत्व मिला है, उस पर वह चीन पर निर्भर था, लेकिन अब इस पर न सिर्फ एकाधिकार हो जायेगा, बल्कि पूरी तरह से आत्म निर्भर।

ऑपरेशन सिंदूर का ऐसा खौफ, जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद पाकिस्तान से भागा
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:12 PM

अपने आतंकियों के बूते भारत को दहलाने की कोशिशें करने वाले आतंकियों की आज हालत क्या है, यह जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद की पतली हुई हालत से समझा जा सकता है. पाकिस्तान से जो जानकारी आ रही है, वह बता रही है कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, उसका आतंकियों

तेलंगाना में दिग्गज नेता टी राजा सिंह भाजपा से हुए नाराज, पार्टी से दिया इस्तीफा
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 7:38 PM

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में लगी हुई है. इस बीच उसे तेलंगाना में उसे बड़ा झटका लग गया है. भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है. टी राजा सिंह गोशामहल विधानसभा सीट जीतकर विधायक बने हैं. टी राजा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.