Monday, Aug 11 2025 | Time 00:52 Hrs(IST)
झारखंड


आलमगीर के बाद ईडी के निशाने पर कौन ?

आलमगीर के बाद ईडी के निशाने पर कौन ?

राजदेव पांडेय/न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी एक मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 6 मई को उनके ओएसडी संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर के छापेमारी में 37 करोड रुपए कैश और टेंडर में कमिशन को लेकर दस्तावेज मिले थे. ईडी ने दावा किया था कि मंत्री को कमीशन के रूप में डेढ़ प्रतिशत राशि मिलती थी. फिलहाल झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री भी जेल में बंद हैं. दोनों पूर्व मंत्री अभी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

 दो दिग्गज नेताओं के जेल जाने के बाद अब सवाल उठने लगे कि क्या ईडी के निशाने पर कोई और मंत्री या विधायक है. ईडी ने पिछले दिनों कई जगह छापेमारी की थी. उन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) धनशोधन मामले में एक पूर्व मंत्री और दो कांग्रेस विधायकों के घर छापेमारी कर चुकी है जिसमें से एक विधायक के घर से  ‘बिना लेखा-जोखा' के 35 लाख रुपये नकद और दस्तावेज जब्त किये थे. विधायक से ईडी ने लंबी पूछताछ भी की थी. ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन हड़पने के सिलसिले में अपनी जांच के तहत विधायक पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापा मारा था. 

 ED ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि नकद और दस्तावेज कहां से जब्त किये गये. प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन हड़पने जैसी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. इन सभी ने इन अपराधों से कमाई की. जब्ती कहां से हुई इस मामले में ईडी अब तक चुप है. तो क्या ईडी इस मामले कोई बडी कार्रवाई की सोच रखती है या अन्य कोई निशाने पर है. फिलहाल इस मामले अभी धुंध पड़ी हुई है.

 हम आपको बता दें कि मार्च 2022 में लोकसभा में दिए गए जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया था कि साल 2004 से लेकर 2014 तक ईडी ने 112 जगहों पर छापेमारी की और 5346 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई. लेकिन साल 2014 से लेकर 2022 के 8 वर्षों के बीजेपी के शासन काल में ईडी ने 3010 रेड की और लगभग एक लाख करोड़ की संपत्ति अटैच की गई. झारखंड में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और हजारों करोड़ की संपत्ति अटैच की गई.

 


 

 

 
अधिक खबरें
स्मार्ट मीटर के विरोध में 13 अगस्त को बोकारो थर्मल प्रशासनिक भवन समक्ष होगा प्रदर्शन
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:48 PM

बोकारो थर्मल बेरमो. गोविंदपुर डी पंचायत भवन में मुखिया चन्दना मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में डीवीसी के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का का जमकर विरोध किया गया साथ ही उपभोक्ताओं

मनोहरपुर साइडिंग दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने हरेन सिंह, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 9:41 PM

साइडिंग दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को मुखिया पूजा कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरेन सिंह को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष विश्वशील वैभव , सचिव कार्तिक गोप,विनोद सिंह उपसचिव

बरवाडीह की तीन पंचायतों में कांग्रेस का 'संगठन सृजन मंथन' कार्यक्रम संपन्न
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:41 PM

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,लातेहार प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय धीरज प्रसाद साहू, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी, पोखरी कला

पत्नी ने फटकारा तो पति ने पी ली फिनायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 8:36 PM

पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढी 29 रोड नंबर में अतीश राम ने शराब पीकर अपने आवास आया, इस पर उसकी पत्नी ने डांट फटकार लगाया जिससे आवेश में आकर अतीश राम ने फिनायल पिया, परिजनों द्वारा तुरंत इलाज करने हेतु

झामुमो ने चंदनकियारी पार्टी कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 7:49 PM

झारखंडियों की आत्मा थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन। जिन्होंने दबे कुचले आदिवासी व मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था। उक्त बातें झामुमो चंदनकियारी प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष कालीपद महतो ने