Friday, May 9 2025 | Time 05:26 Hrs(IST)
झारखंड


आलमगीर के बाद ईडी के निशाने पर कौन ?

आलमगीर के बाद ईडी के निशाने पर कौन ?

राजदेव पांडेय/न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी एक मामले में जेल में बंद हैं. उन्हें 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 6 मई को उनके ओएसडी संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर के छापेमारी में 37 करोड रुपए कैश और टेंडर में कमिशन को लेकर दस्तावेज मिले थे. ईडी ने दावा किया था कि मंत्री को कमीशन के रूप में डेढ़ प्रतिशत राशि मिलती थी. फिलहाल झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री भी जेल में बंद हैं. दोनों पूर्व मंत्री अभी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

 दो दिग्गज नेताओं के जेल जाने के बाद अब सवाल उठने लगे कि क्या ईडी के निशाने पर कोई और मंत्री या विधायक है. ईडी ने पिछले दिनों कई जगह छापेमारी की थी. उन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) धनशोधन मामले में एक पूर्व मंत्री और दो कांग्रेस विधायकों के घर छापेमारी कर चुकी है जिसमें से एक विधायक के घर से  ‘बिना लेखा-जोखा' के 35 लाख रुपये नकद और दस्तावेज जब्त किये थे. विधायक से ईडी ने लंबी पूछताछ भी की थी. ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन हड़पने के सिलसिले में अपनी जांच के तहत विधायक पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापा मारा था. 

 ED ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि नकद और दस्तावेज कहां से जब्त किये गये. प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि विधायक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन हड़पने जैसी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. इन सभी ने इन अपराधों से कमाई की. जब्ती कहां से हुई इस मामले में ईडी अब तक चुप है. तो क्या ईडी इस मामले कोई बडी कार्रवाई की सोच रखती है या अन्य कोई निशाने पर है. फिलहाल इस मामले अभी धुंध पड़ी हुई है.

 हम आपको बता दें कि मार्च 2022 में लोकसभा में दिए गए जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया था कि साल 2004 से लेकर 2014 तक ईडी ने 112 जगहों पर छापेमारी की और 5346 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई. लेकिन साल 2014 से लेकर 2022 के 8 वर्षों के बीजेपी के शासन काल में ईडी ने 3010 रेड की और लगभग एक लाख करोड़ की संपत्ति अटैच की गई. झारखंड में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और हजारों करोड़ की संपत्ति अटैच की गई.

 


 

 

 
अधिक खबरें
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण: बाबूलाल मरांडी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:49 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. कहा झारखंड सरकार का श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुद्धू भगत विश्वविद्यालय करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और गलत परंपरा स्थापित करता है. इस तरह के कदम संस्थानों की स्थिरता और इतिहास के प्रति सम्मान को कमजोर करते हैं. यह निर्णय न तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सम्मान में है और न ही महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुद्धू भगत के योगदान को उचित सम्मान देता है.

पूर्व मंत्री बेबी देवी बनी बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, अधिसूचना जारी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:42 PM

झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री बेबी देवी बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनी हैं. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, 34 प्रस्ताव पारित
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:14 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. मंत्रिपरिषद की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

रांची में 100 डेज काउंटडाउन टू इंटरनेशनल डेज ऑफ योगा कार्यक्रम का आयोजन
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:58 AM

08 मई 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची के तत्वाधान में अमर शहीद नीलांबर एवं पीतांबर पार्क “ऑक्सीजन पार्क” सहित अन्य जगहों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का 100 दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत 44वां दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया.

प्रथम JPSC नियुक्ति घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी सत्य व्रत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:31 PM

बहुचर्चित प्रथम जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपियों सत्य व्रत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. सुनवाई के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अब 16 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. सत्य व्रत सिंह ने 29 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.