Tuesday, May 6 2025 | Time 11:09 Hrs(IST)
  • हजारीबाग: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
  • रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
  • बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश, चास के राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के ठिकानों पर छापेमारी
  • जमुई में हरदीमोह के पास दर्दनाक सड़क हादसा ऑटो और पिकअप की टक्कर, दो बच्चों की मौत, तीन पटना रेफर, बारात से लौट के दरमियान हुआ या हादसा
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है! दूल्हा मंडप में बैठा दुल्हन भांजे संग फरार, रिश्तों को शर्मसार करता प्यार
  • बुंडू की बेटियों ने किया कमाल: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तीन छात्राएं करेंगी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व
  • पाकिस्तान को लेकर BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
  • देशभर में कल बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, 54 साल बाद होगी मॉक ड्रिल
  • हॉस्टल के बाथरूम में लड़की बनाती थी दूसरी छात्राओं के नहाते वक्त की वीडियो, बॉयफ्रेंड को भेजा, FIR दर्ज
  • कुर्सेला में बारात जा रही स्कार्पियो और ट्रैक्टर में ज़ोरदार टक्कर, आठ की मौत
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज! 16 जिलों में वज्रपात-आंधी के साथ बारिश, फिर बढ़ेगी भीषण गर्मी
  • भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय सचिव सुश्री सुधा मीणा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण, हुए काफी प्रभावित, खूब की सराहना
देश-विदेश


भारत के राष्ट्रपति को कौन दिलाता है शपथ, कितनी मिलती है सैलरी..जानें

भारत के रक्षा बलों का सुप्रीम कमांडर होता है राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति को कौन दिलाता है शपथ, कितनी मिलती है सैलरी..जानें

न्यूज 11 भारत


रांचीः देश को अपना 15वां राष्ट्रपति मिल गया है. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी. मुर्मू राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की जगह लेगीं. बता दें कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ऐसे में आपके दिमाग में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठने वाले शख्स यानी राष्ट्रपति को आखिर शपथ कौन दिलाता है. और इनके पास कौन-कौन सी शक्तियां होती हैं. कौन-कौन सी सुविधाएं होती हैं. आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं..


राष्ट्रपति को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाता है. यानी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भारत के प्रथम नागरिक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं. अगर मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थित रहते है तो उनके जगह पर सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज राष्ट्रपति को शपथ दिलवाते हैं. राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 सालों के लिए होता है. जानकारी के लिए बता दें, संविधान के अनुच्छेद 60 में राष्ट्रपति को शपथ दिलाने को लेकर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है.


कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव


चुनाव की प्रक्रिया के बारे में अब तक आप जान ही गये होंगे. संविधान के अनुच्छेद 54 में भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है. यानी गुप्त मतदान के जरिये देश के चुने हुए जनप्रतिनिधि (लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद और राज्यों की विधानसभाओं के विधायक) देश के राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं.


ये भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू बनीं भारतवर्ष की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने जीत को बताया ऐतिहासिक


उपराष्ट्रपति को पत्र सौंपकर दे सकते हैं इस्तीफा

राष्ट्रपति के यदि इस्तीफा देने की स्थिति बनती है तो इस सूरत में उपराष्ट्रपति की भूमिका अहम हो जाती है. राष्ट्रपति अपना पत्र उपराष्ट्रपति को सौंप कर इस्तीफा दे सकते हैं. राष्ट्रपति का पद 6 महीने से अधिक समय तक रिक्त नहीं रह सकता है. वहीं किसी राष्ट्रपति की अगर अकस्मक मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में उपराष्ट्रपति उनका कार्यभार संभालते हैं. राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते से पहले उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति पद की शपथ लेना होता है. यह शपथ भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा ही दिलाई जाती है. और अगर उस समय उपराष्ट्रपति का पद भी रिक्त हो तो यह जिम्मेदारी देश के चीफ जस्टिस संभालते हैं. सीजेआई का भी पद रिक्त होने की स्थिति में यह जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज के कंधे पर आ जाती है.


25 जुलाई को ही क्यों होता है राष्ट्रपति का शपथ 


भारत वर्ष में राष्ट्रपति कब शपथ लेगा इस बात को लेकर संविधान में किसी भी तरह का कोई उल्लेख नहीं है. हालांकि देश में हर पांच साल के बाद नया राष्ट्रपति हमेशा 25 जुलाई को ही शपथ लेता है. इसकी एक छोटी-सी स्टोरी है. वो यह है कि 1977 में नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए थे. और उन्होंने 25 जुलाई 1977 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. जिसके बाद से यह देश के राष्ट्रपति पद के शपथ को लेकर एक परंपरा बन गई. उसके बाद से सभी राष्ट्रपति 25 जुलाई को ही शपथ लेते हैं. अब हम आपको बताते है कि भारत वर्ष के राष्ट्रपति के अधिकार में क्या-क्या होता है, उनके पास क्या शक्तियां होती है.. 


ये भी पढ़ें- सीबीआइ ने रूपा तिर्की मामले की जांच पूरी की, जल्द दाखिल किया जायेगा चार्जशीट


भारत के राष्ट्रपति का अधिकार 


भारत का राष्ट्रपति ब्रिटेन की महारानी की तरह होता है, जिसका काम आलंकारिक अधिक होता है. यानी राष्ट्रपति देश के राजनैतिक संस्थानों के काम की निगरानी करता है ताकि राज्य के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए मिलजुल कर काम किया जा सकें. हालांकि आप अगर देश के संविधान को पढ़ेंगे तो ऐसा लगेगा कि ऐसा कुछ नहीं है जो राष्ट्रपति नहीं कर सकता. अनुच्छेद 53 के तह संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी. राष्ट्रपति इसका प्रयोग संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से करता है.  


राष्ट्रपति की शक्तियां



  • राष्ट्रपति भारत के रक्षा बलों का सुप्रीम कमांडर होता है.

  • अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति, किसी अपराध के लिये दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति सजा को माफ, निलबिंत या कम करने के साथ ही खत्म भी कर सकता है. राष्ट्रपति को मृत्युदंड पाए अपराधी की सजा पर भी फैसला लेने अधिकार है.

  • भारत के चीफ जस्टिस, सर्वोच्च न्यायालय और राज्य के हाईकोर्ट के जजों, राज्यपालों, चुनाव आयुक्तों और दूसरे देशों में राजदूतों की नियुक्ति करता है.

  • अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति, युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में देश में इमरजेंसी की घोषणा कर सकता है.

  • अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति की तरफ से किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल होने की स्थिति में में राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर वहां राष्ट्रपति शासन लगा सकता है.

  • राष्ट्रपति अनुच्छेद 80 के तहत साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखने वाले 12 व्यक्तियों का राज्य सभा के लिए मनोनयन कर सकता है.

  • राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद 360 के तहत भारत या उसके राज्य क्षेत्र के किसी भाग में वित्तीय संकट की दशा में वित्तीय आपात की घोषणा का भी अधिकार है.

  • अनुच्छेद 75 के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी.

  • लोकसभा चुनाव में जब किसी भी दल या गठबंधन को जब स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो इस स्थिति में राष्ट्रपति अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही सरकार बनाने के लिये दल विशेष को आमंत्रित करता है.

  • सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते और संधिया राष्ट्रपति के नाम पर ही होती हैं.

  • संसद की तरफ से पारित कोई भी विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही कानून बनता है.

  • अगर राष्ट्रपति चाहे तो उस विधेयक को कुछ समय के लिए रोक सकता है. वह विधेयक पर पुनर्विचार के लिए संसद को वापस भी भेज सकता है.

  • यदि संसद दोबारा उस विधेयक पारित करती है तो राष्ट्रपति को उसपर हस्ताक्षर करना ही पड़ेगा.

  • देश के सभी कानून और सरकार के प्रमुख नीतिगत फैसले राष्ट्रपति के नाम पर ही होते हैं.

  • राष्ट्रपति अपने अधिकारों का इस्तेमाल मंत्रिपरिषद् की सलाह पर ही करता है.

  • राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् को अपनी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कह सकता है. लेकिन वहीं, सलाह फिर से मिलती है तो वह उसे मानने के लिए बाध्य होता है.


भारत में राष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी 


वर्तमान में देश के राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये प्रति महीने है. इसके अलावा उन्हें फ्री मेडिकल सुविधा, घर, बिजली, टेलीफोन बिल सहित अन्य भत्ते दिये जाते हैं. बता दें, 2017 से पहले देश के राष्ट्रपति की सैलरी केवल 1.5 लाख रुपए प्रति महीने थी. उस समय टॉप ब्यूरोक्रेट्स और कैबिनेट मंत्रियों की सैलरी देश के राष्ट्रपति से अधिक थी. वर्तमान में राष्ट्रपति को कहीं आने-जाने के लिए विशेष तौर पर बनी मर्सिडीज बेंज एस600 पुलमैन गार्ड गाड़ी मिलती है. राष्ट्रपति के फ्लीट में 25 वाहन होते हैं. राष्ट्रपति के पास स्पेशल बॉडीगार्ड होते हैं. इन्हें प्रेसीडेन्शियल बॉडीगार्ड कहा जाता है. इनकी संख्या 86 होती है. वहीं राष्ट्रपति पद से हटने के बाद उन्हें 1.5 लाख रुपये पेंशन मिलती है. पूर्व राष्ट्रपति के रूप में उन्हें रहने के लिए मुफ्त में बंगला, एक मोबाइल फोन, दो फ्री लैंडलाइन फोन और लाइफटाइम फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. स्टाफ के खर्च के लिए सरकार पूर्व राष्ट्रपति को 60 हजार रुपए मिलते हैं. पूर्व राष्ट्रपति को अपने साथ एक सहयोगी लिए ट्रेन या हवाई मार्ग से फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलती है.


 

 

अधिक खबरें
हॉस्टल के बाथरूम में लड़की बनाती थी दूसरी छात्राओं के नहाते वक्त की वीडियो, बॉयफ्रेंड को भेजा, FIR दर्ज
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:58 AM

IITDM जबलपुर के हॉस्टल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे कैंपस को हिलाकर रख दिया हैं. बीटेक सेकंड ईयर की एक छात्रा पर यह आरोप है कि उसने हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं के बाथरूम में नहाते वक्त की गुपचुप वीडियो बनाई और उसे दिल्ली में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेजा.

पहले से है 9 बच्चे, अब 20 साल के लड़के के संग प्रेम में पड़ी महिला, जिद पर अड़ी
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 12:12 PM

आजकल के जमाने में मोहब्बत व प्यार को लेकर एक से एक मनमर्जी किस्से सुनने को मिल रहे हैं. यूपी के शाहजहां पुर से एक मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.

पुराने नुस्खों का पिटारा: क्यों गर्मियों में नींबू का अचार बनता था हर रसोई का हिस्सा?
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 11:27 AM

गर्मियों के मौसम में दादी-नानी के बनाए नींबू के अचार की खुशबू और उसका स्वाद आज भी लोगों की यादों में ताजा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्वाद ही नहीं, सेहत का खजाना भी है? पुराने जमाने में जब दवाइयां नहीं थीं, तब नींबू का अचार कई बीमारियों का इलाज माना जाता था. आज भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसके फायदे चौंकाने वाले हैं.

प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच आपस में हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 9:37 AM

मध्य प्रदेश के खरगौन से लाइब्रेरियन व प्रिंसिपल के बीच हुई भ्यानक झगड़े की खबर सामने आ रही है, वीडियो में आप साफ दगेख सकते हैं कि कैसे दोनों एक दूसरे के बाल खींचने में लगे हुए हैं. थप्पड़ों की बरसात हो रही है, शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित! भारतीय रेलवे ला रहा है नया WhatsApp हेल्पलाइन नंबर – शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:07 AM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी होने पर यात्री WhatsApp के जरिए सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और तुरंत मदद पा सकेंगे।