न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक 19 साल के युवक ने पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर ली है. खबरों के मुताबिक उसने खतरनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी सगाई तय हो चुकी थी पर एक सप्ताह के अंदर टुट भी गई. इसी को लेकर काफी दुखी भी था. पुलिस के अनुसार युवक का जो शव मिला उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपने तीन दोस्तों को इसका जिम्मदार ठहराने की बात कही थी. स्टेशन हाउस ऑफिसर ने बताया कि मृतक अपने सगाई टूट जाने से परेशान था. जबकि दोनों परिवारों ने आपस में मिलकर शादी की सहमति जताई थी.
अधिकारियों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है औऱ पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या के पहले युवक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी किया था जिसमें उसने अपने तीन दोस्तों को जिम्मवार ठहराने की बात कही थी. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.