झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2025 बालूमाथ में आयोजित क्रिकेट मैच में राजहरा ने तेतरियाखांड एकादश को 20 रनों से किया पराजित

अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया ग्राम में तेतरियाखांड परियोजना एकादश एवं राजहरा परियोजना एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया .राजहरा एकादश की कप्तानी जीएम मनीष कुमार वही तेतरियाखांड एकादश की कप्तानी परियोजना पदाधिकारी जय प्रकाश रावत ने किया . आयोजित मैच में राजहरा एकादश ने 20 रनों से तेतरियाखांड एकादश को मात दिया .जिसमें सबसे पहले राजहरा एकादश टॉस जीतकर खेलते हुए 12 ओवर में 102 रन बनाया . जिसमें सर्वाधिक धीरज कुमार ने 26 रन का योगदान दिया .लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेतरियाखांड एकादश की टीम 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई .जिसमें सबसे अधिक बसंत कुमार ने 25 रन वहीं डिस्पैच ऑफिसर अजीत बहेरा ने 20 रन बनाए . वही मैच के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को मनीष कुमार ने कप व शील्ड देकर पुरस्कार दिया.आयोजित मैच में राजहरा एकादश से विनोद कुमार दीपक,युगल किशोर वही तेतरियाखांड एकादश की ओर से देवेंद्र कुमार शुभम कुमार,वीर बहादुर सिंह शिव आशीष साहू,भोला सिंह समेत विस्थापित नेता सुरेश उरांव समेत समेत कई लोग उपस्थित थे.