देश-विदेशPosted at: मई 21, 2025 West Bengal: कब्र खोदा फिर निकला 7 साल पुराना कंकाल, सेल्फी लेने के बाद..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से एक युवक ने 7 साल के एक पुरानी महिला के कंकाल के साथ सेल्फी लेते हुए पकड़ा गया. युवक ने कब्र में से कंकाल को खोद कर निकाला जिसमें एक ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने भीड़ से बचाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में एक हड़कंप सा मच गया है. ग्रामीण भी इस घटना को देख कर हैरान रह गए, युवक की पहचान प्रभाकर सीत के रुप में हुई है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यवक को जब गिरफ्तार करने पहुंची तो ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया. पुलिस और ग्राणीणों के बीच काफी धक्का मुक्की भी की गई, पुलिस पर इंटे भी फेंकी गई. युवक शराब के नशे में था उसके पास से एक शराब की बोतल भी मिली है. युवक पहले किसी होटल में काम करता था पर शराब के लत के चलते उसे काम से निकाल दिया गया था. अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि आखिर महिला कंकाल को क्यों निकाला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.