न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मलेशिया में LIMA 2025 में, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भारतीय नौसेना के जहाज कवरत्ती पर मलेशिया के उप रक्षा मंत्री वाईबी अदली बिन ज़हारी का स्वागत किया, जो भारत के स्वदेशी जहाज निर्माण कौशल और हमारे रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है. दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग के अवसरों की खोज करने पर उपयोगी चर्चा की.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि #LIMA2025 में Indian Navy के जहाज कवरत्ती पर मलेशिया के उप रक्षा मंत्री वाईबी अदली बिन ज़हारी का स्वागत किया. कवरत्ती पीएम Narendra Modi और रक्षा मंत्री Rajnath Singh के नेतृत्व में स्वदेशी निर्माण, कौशल और रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं का प्रतिबिंब है. हमने रक्षा सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग के अवसरों पर और बेहतर कार्य और शोध करने पर सकारात्मक चर्चा की.