देश-विदेशPosted at: मई 21, 2025 'Time100 Philanthropy 2025' की वैश्विक लिस्ट में मुकेश और नीता अंबानी के नाम
खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य में अंबानी दंपति का क्रांतिकारी सहयोग
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ने अपनी पहली टाइम 100 फिलैनथ्रॉपी 2025 सूची जारी किया है. इनमें उन 100 वैश्वकि हस्तियों को जगह मिली है जो दान व सेवा के क्षेत्र में भविष्य को आकार देते हैं. इस सूची में नीता अंबानी व मुकेश अंबानी का नाम शामिल है. जो भारत के लिए एक गौरव का पल माना जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी व रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अँबानी ने 2024 में 407 करोड़ का दान किया है जो विश्व स्तर पर अपनी परोपकारी सोच को पहचान दिया है. टाइम 100 फिलैनथ्रॉपी 2025 में अंबानी परिवार की मौजूदगी ये दर्शाती है कि परोपकारी न केव देश के भीतर बल्कि विश्व पटल पर भी अपनी प्रभावशाली भुमिका निभा रहा है. मुकेश व नीता अंबानी की य योगदान प्रेरणास्पद के साथ साथ सामाजिक परिवर्तन की दिशा की ओर भी मील का पत्थर साबित होगा.