झारखंडPosted at: मई 01, 2025 पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर रांची पुलिस की तैयारी तेज, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं SSP ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की बैठक को लेकर रांची पुलिस की तैयारी तेज हो चुकी है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कई अधिकारी पहुंचेंगे. गृह मंत्री की सुरक्षा सहित VVIP के रहने,आने जाने कई बिंदु को लेकर SSP चंदन कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कार्यक्रम के मद्दे नज़र ट्रैफिक व्यवस्था,सुरक्षा, सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई. सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिये गए. इस बैठक में SSP, ग्रामीण SP सहित कई DSP और थाना प्रभारी मौजूद थे.