अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनाहातु बिट के जंगलों में एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा गया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाथी पिछले कई दिनों से जंगल में दर्द से कराहता हुआ घूम रहा है. उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है.
हाथी के पैर में गहरा घाव हो गया है, जिससे लगातार खून निकल रहा है और संक्रमण भी फैल चुका है. नाखूनों के पास कीड़े पड़ गए हैं, जिससे उसकी स्थिति और भी खराब होती जा रही है. वह लंगड़ाकर चल रहा है और जंगल में इधर-उधर भटकता फिर रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे अक्सर हाथी की चिंघाड़ने की आवाज सुनते हैं, जो उसके दर्द को बयां करती है. वनरक्षी खिरोद सिंह मुंडा ने भी इस घायल हाथी को देखा है. उन्होंने पुष्टि की कि उसके पैर के निचले हिस्से में गंभीर घाव है, लेकिन अब तक कोई उपचार नहीं हो सका है. इलाज में हो रही देरी को लेकर स्थानीय लोग और वन्यजीव प्रेमी चिंतित हैं. उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द हाथी के इलाज की मांग की है ताकि उसकी जान बचाई जा सके.