सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू गैंगहट के पास ECREU के बैनर तले मज़दूर दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतरातू इसीआरइयू सचिव संजीव कुमार ने की. इस सभा को संजीव कुमार, प्रमेंद्र कुमार और अजीत कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर शिवकुमार गिरी, प्रमेंद्र कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कुसुम रंजन, रौशन साह, विरेंद्र कामत, सत्यानंद मिश्रा, अजीत कुमार, ओमप्रकाश,ललेंद्र कुमार, अमित कुमार, श्यामल विश्वास उपस्थित रहे.