न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार प्रवास पर हैं. मुजफ्फरपुर के पताही चौसिमा में चल रहे 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ के दौरान उन्होंने दिव्य दरबार लगाया और जनसमूह को संबोधित किया. अपने वक्तव्य में उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को दोहराया. बागेश्वर बाबा ने कहा कि भारत तभी सुरक्षित रहेगा जब यह हिंदू राष्ट्र बनेगा.
हाल ही में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने कहा कि धर्म विरोधियों ने धर्म पूछकर मारा. पाकिस्तान ने फिर अपना असली चेहरा दिखाया. लेकिन ये 2025 का भारत है, जो घर में घुसकर जवाब देता है.
पाकिस्तान पर कटाक्ष
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान पगला गया है. हम तो चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, और उसने मिसाइल पर कर लिया है. हमारी बेटियों ने घर में घुसकर मारा है, अगर बेटों से सामना हो गया तो क्या होगा? उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. यह तो बस झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है.
जातीय जनगणना पर रखी राय
जातीय जनगणना पर भी उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, लेकिन अमीर और गरीब की गिनती भी जरूरी है, तभी असल गरीबों की पहचान होगी. कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि “आप साथ दें, तो भारत को हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं.”