झारखंडPosted at: मई 21, 2025 मलेशिया के रक्षा मंत्री याब दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः LIMA 2025 के अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मलेशिया के रक्षा मंत्री याब दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से मुलाकात की. उन्होंने चल रहे रक्षा सहयोग और हमारे देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. आरआरएम ने आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता नीति को दोहराया और मलेशिया का समर्थन मांगा. मलेशिया ने सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.