शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर श्रावणी मेला 2025 को लेकर इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में 9 अस्थायी थानों की स्थापना की गई है, जहां पुलिस बल लगातार निगरानी कर रही है. इसके साथ ही बाइक सवार पुलिस दस्ते मेला क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं. एसटीएफ की एक कंपनी को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके. भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सुल्तानगंज में नियंत्रण कक्ष दिन-रात काम कर रहा है. इसके अलावा घुड़सवार पुलिस बल भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है. वहीं सादे लिवास में पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद रहकर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रावणी मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो.