शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में लगातार सांप निकलने की घटना से वहां रह रही छात्राओं में काफ़ी डर बना हुआ है. अभाविप की विश्वविद्यालय मंत्री विष्णुप्रिया ने बताया कि छात्रावास में लगातार सांप निकाल रहा है. पिछले दिनों भी छात्रावास के वॉशरूम में सांप मिला था और आज भी सांप निकला है. इस प्रकार की घटनाओं से हॉस्टल में डर का माहौल बना हुआ है.
विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना से उदासीन है. पिछले दिनों भी विश्वविद्यालय प्रशासन को हॉस्टल की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. विष्णुप्रिया ने मांग की हॉस्टल की साफ़ सफ़ाई जल्द से जल्द किया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना न घटे. हास्टल की सफ़ाई नहीं होने की वजह से बाढ़ के कारण लगातार सांप हास्टल में मिल रहा है.