न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वायनाड भूस्खलन में बरामद शवों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है. वहीं, अस्पतालों से 187 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 210 शव और 134 शरीर के अंग बरामद किए गए हैं, जिनमें 96 पुरुष, 85 महिलाएं और 29 बच्चे शामिल हैं. रिश्तेदारों द्वारा पहचाने गए शवों की संख्या 146 है. प्रशासन ने घटनास्थल से मिले 207 शवों और 134 शरीर के अंगों का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया है.
अधिकारियों के अनुसार, वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में 84 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 187 को छुट्टी दे दी गई है. घटनास्थल से 273 लोगों को अस्पताल लाया गया है. इससे पहले आज, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 30 जुलाई को वायनाड में हुए कई भूस्खलनों में 308 लोगों की मौत की पुष्टि की. 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में दो बड़े भूस्खलन हुए, जिससे क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई और जान-माल का नुकसान हुआ.