न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के जिस विमान हादसे में 241 यात्री मारे गये थे और इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गयी थी, उसी प्रारम्भिक रिपोर्ट आ गयी है कि यह हादसा किस वजह से हुआ था. 15 पन्नो की जारी रिपोर्ट में विमान के दोनों इंजनों का फेल होना कारण बताया गया है. इतना ही नहीं, जिस समय यह हादसा हुआ था, उसके ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच क्या बात हुई थी, वह भी सामने आ गया है. हादसे से ठीक पहले एक पायलट ने दूसरे पूछा था- 'क्या तुमने इंजन बंद किया?' इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया 'नहीं'।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने जारी की रिपोर्ट
12 जून को विमान हादसे के बाद 13 जून का ब्लैक बॉक्स भी मिल गया था, लेकिन ब्लैक बॉक्स का डाटा हासिल करने में काफी जद्दाजहद करनी पड़ी, क्योंकि विमान हादसे में ब्लैक बॉक्स काफी डैमेज हो गया था. भारत के टेक्नीशियन जब इससे डाटा नहीं निकाल सके तब अमेरिकी तक्नीशियनों की मदद लेनी पड़ी थी. आखिरकार ब्लैक बॉक्स से डाटा हासिल कर लिया गया है और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की रिपोर्ट जारी कर यह बता दिया कि विमान के दोनों इंजन खराब हो गये थे. जिसके कारण यह हादसा हुआ था. इस रिपोर्ट संसदीय समिति को सौंप दी गयी है.
यह भी पढ़ें: पूरी तरह से चुनावी मूड में आये नीतीश कुमार, चुनाव से पहले बिहार वासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली का तोहफा