न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्थान विधानसभा. विधायक नीरा यादव और शशि भूषण मेहता. दोनों के हाथों में तराजू. दोनों ने तराजू से बालू तौला. एक ने स्वर्णरेखा नदी का बालू बेचा तो दूसरे ने पलामू के कोयल नदी का बालू बेचा. कई विधायकों ने बालू की खरीद की. किलो के साथ-साथ मुट्ठी के आधार पर भी बालू बेचा गया. बालू की कीमत 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये प्रति किलो रही. इनके साथ नवीन जायसवाल समेत 18 विधायकों ने बालू बेचे. वास्तव में सदन से निष्कासित 18 बीजेपी के विधायकों ने विरोध स्वरूप बालू बेचा. इस बीच बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और बालू की अनुपलब्धता की बात कही. विधायकों ने एक टब में बालू भर रखा था और उस पर भोजपुरी में बैनर लगा था ‘बालू 1000 रूपये किलो कैसे बनी आवास.’
सरकार ने आसन्न चुनाव को देखते हुए मुफ्त में बालू देने की घोषणा की: अमर कुमार बाउरी
सदन के बाहर घंटों तक बीजेपी के विधायक अपना विरोध जताते रहे. बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि गरीब बालू के लिए परेशान है. गांवों के साथ शहरों में भी किसी का घर नहीं बन रहा है. यदि कोई अपने काम से बालू लेता है तो सरकार उसके ट्रैक्टर को पकड़ लेती है और उसे जेल में डाल देती है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो हम जनता को मुफ्त में बालू देंगे. एक सवाल के जवाब में अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार ने आसन्न चुनाव को देखते हुए मुफ्त में बालू देने की घोषणा की है. सरकार जानती है कि फिलहाल एनजीटी लगी हुई है और अभी बालू का उठाव नहीं हो सकता.
नाटक कर रही है BJP: चंपाई सोरेन
वहीं, जेएमएम ने बीजेपी के अनजान होने का नाटक करने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इन्हें सब पता है कि हम मुफ्त में बालू दे रहे हैं फिर भी ये जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं. डन्होंने कहा कि आम जनता से पूछना चाहिए कि बालू मिल रहा है या नहीं. कांग्रेस ने बीजेपी की इस कार्रवाई को नाटक-नौटंकी करार दिया. कांग्रेस के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने बीसीसीएल, पोर्ट, बंदरगाह, बीएसएनएल सहित देश की कई संपत्तियों को बेच दिया. बीजेपी सभी चीजों का निजीकरण कर रही है. सब चीज बेच रही है. तो आज अगर बालू बेच रही है तो कोई बड़ी बात नहीं है. ये लोग व्यापारी हैं और नाटक-नौटंकी में चौंपियन हैं.
आसमान छू रही बालू की कीमत: BJP
इधर बीजेपी ने कहा कि दाम आसमान छू रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार चुनाव को सामने देख सिर्फ राज्यवासियों को धोखा देने के लिए लोक लुभावन घोषणा कर रही है. अब जबकि राज्य में एनजीटी लगा हुआ है तब मुफ्त बालू देने की बात की जा रही है. झारखंड विधानसभा के बाहर एक तरफ बीजेपी के निलंबित विधायक बालू बेचते रहे, तो दूसरी तरफ सरकार के मंत्री उसी रास्ते से गुजरते रहे.